News
UP Lok Sabha Election : आनंद के साथ चुनावी माहौल गरमाएंगी मायावती, यूपी में धुआंधार रैलियों की BSP की तैयारी
Published
10 महीना agoon
By
News DeskUP Lok Sabha Election : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी भी अपनी ताकत दिखाने की मुहिम में जुट गई है। बसपा मुखिया मायावती के लिए यह चुनाव सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अकेले चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। इस बार मायावती को भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ भी अपनी ताकत दिखानी है। इसलिए पार्टी की ओर से प्रदेश में धुआंधार रैलियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मायावती से पहले उनके भतीजे और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद बसपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे। उनकी पहली रैली 6 अप्रैल को नगीना में होगी जहां भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।
बसपा मुखिया मायावती अपने चुनाव अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को नागपुर से करेंगी और उसके बाद वे लगातार यूपी में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करेंगी।
UP Lok Sabha Election : यूपी में सक्रिय भूमिका निभाएंगे आकाश आनंद
बसपा मुखिया मायावती ने पिछले साल अपने भतीजे आकाश आनंद को मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत चार राज्यों की कमान सौंपी थी। वे अभी तक यूपी से बाहर पार्टी संगठन का काम देखते रहे हैं। बाद में मायावती ने अपने भतीजे आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। उसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद उत्तर प्रदेश में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से आकाश आनंद की चुनावी रैलियों का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इस महीने के दौरान आकाश आनंद उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में रैलियों के जरिए बसपा प्रत्याशियों की चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे।
UP Lok Sabha Election : नगीना से होगी आकाश की रैली की शुरुआत
बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद अपनी रैलियां की शुरुआत 6 अप्रैल को नगीना से करेंगे। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र में सुरेंद्र पाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने इस क्षेत्र में ओम कुमार और सपा ने पूर्व एडीजे मनोज कुमार को चुनावी अखाड़े में उतारा है। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद भी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरे हैं। दलितों से जुड़े मुद्दों पर चंद्रशेखर लगातार मायावती पर हमलावर रहे हैं।
नगीना की लोकसभा सीट बसपा के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और पार्टी ने इस क्षेत्र में पूरी ताकत लगाने का फैसला किया है। इसी कारण आकाश आनंद की रैलियों की शुरुआत नगीना लोकसभा क्षेत्र से ही हो रही है। आकाश आनंद की इस पहली चुनावी रैली के लिए बसपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
UP Lok Sabha Election : अन्य क्षेत्रों में भी करेंगे चुनावी सभाएं
नगीना की रैली के बाद आकाश आनंद 7 अप्रैल को खुर्जा और गाजियाबाद में चुनावी सभाएं करेंगे। 8 अप्रैल को बरेली और 11 अप्रैल को आगरा में आकाश आनंद की रैलियों का आयोजन होगा। 13 अप्रैल को रुड़की और 15 अप्रैल को पीलीभीत में रैलियों का आयोजन किया गया है। वे 12 अप्रैल को दक्षिण भारत जाएंगे। वहां से लौटकर 13 अप्रैल को अलीगढ़ और हाथरस, 17 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी सभाएं करेंगे।
UP Lok Sabha Election : मायावती भी करेंगी धुआंधार प्रचार
आकाश आनंद के अलावा पार्टी की मुखिया मायावती भी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। मायावती 11 अप्रैल को नागपुर में सभा करेंगी और वहां से लौटने के बाद 12 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में उनकी चुनावी सभाओं का सिलसिला शुरू होगा।
बसपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी मुखिया मायावती सूबे में करीब 40 सभाएं करेंगी। इसके अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी उनकी सभाओं का कार्यक्रम तय किया गया है। मायावती के साथ ही सतीश चंद्र मिश्र भी बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे।
You may like
Delhi Election 2025: बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली में…’
Maha kumbh 2025: महाकुंभ में सियासत, मुलायम सिंह की मूर्ति लगने के बाद अब बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Delhi Election 2025: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान की मनोज तिवारी ने की निंदा, बोले- जल्द मांग लें माफी
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’
Uttar Pradesh: पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
Pingback: Morena Bridge Collapse : मुरैना में बड़ा हादसा, अंग्रेजों के समय का पुल भरभरा कर गिरा, 5 मजदूर 50 फीट नीचे गिरे - भारत
Pingback: UP Lok Sabha elections 2024 : वरुण गांधी को टिकट नहीं मिलने पर मेनिका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा -अभी बहुत समय.. - India 24x7 Liv