News
IND vs SL VIDEO: ‘मैं आपका कप्तान रोहित बोल रहा हूं…’, काम पर लौटे हिटमैन का भारतीय फैंस को मैसेज, जीता दिल

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
IND vs SL VIDEO: भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। राहुल द्रविड़ के हटने और गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने एक नई उम्मीद जगाई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने निडर क्रिकेट खेलते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। (IND vs SL VIDEO) टी20 प्रारूप के बाद अब बारी वनडे फॉर्मेट की है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 50 ओवर के फॉर्मेट में श्रीलंका के क्लीन स्वीप को दोहराने का लक्ष्य रखेगी। हालांकि, टी20 की तुलना में वनडे में भारतीय टीम में काफी अंतर है। कई दिग्गजों की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है।

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आठ महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं। एक दशक तक 50 ओवर के प्रारूप में दबदबा बनाने वाली इस जोड़ी का लक्ष्य यादगार वापसी करना होगा। (IND vs SL VIDEO) दोनों ने टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। अब दोनों का पूरा ध्यान वनडे और टेस्ट पर होगा। दोनों ही पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।
सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित ने सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को एक विशेष और भावनात्मक संदेश दिया। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने उन सभी यादगार पलों को कैद कर लिया जो फैंस और खिलाड़ियों ने कुछ हफ्ते पहले साझा किए थे। (IND vs SL VIDEO) बारबाडोस में रोहित के कप्तान की शूटिंग से लेकर मरीन ड्राइव के पास विजय परेड, वानखेड़े स्टेडियम में प्रतिष्ठित सम्मान समारोह, वीडियो में यह सब दिखाया गया है।

IND vs SL VIDEO: नए युग की शुरुआत
रोहित ने वीडियो में कहा कि उनमें अभी भी भारत के लिए सबसे छोटे प्रारूप में खेलने की ललक है। कप्तान ने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछला एक महीना उनके लिए सच में खास रहा है और यादों से भरा रहा है। हिटमैन ने कहा- वाह, बीता एक महीना क्या शानदार रहा है। यादों से भरा हुआ, इतिहास में अंकित एक महीना। यह एक ऐसा पल था, जो हमेशा हमारे साथ रहेगा। इतना कि मुझे लगता है कि मैं सबसे छोटे प्रारूप के लिए कभी भी खेलने के लिए तैयार हो सकता हूं। नहीं यार, छोड़ो भाई। मेरे पास अपना समय था। मैंने इसका आनंद लिया और यह आगे बढ़ने का समय है।
You may like
India Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक के सामने फैलाया हाथ, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे अध्यक्षता
India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा गोलीबारी, एक जवान शहीद
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल
Turkey vs pakistan: तुर्की ने अपना रंग दिखाया, पाकिस्तान को दिया खुला समर्थन