Connect with us

News

Ambedkar Nagar: शिक्षा और बेटियों की शिक्षा से ही देश होगा आगे

Published

on

Ambedkar Nagar: शिक्षा और बेटियों की शिक्षा से ही देश होगा आगे

Ambedkar Nagar: अम्बेडकर नगर शिक्षा और शिक्षित समाज से देश को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन बेटियों को शिक्षित करने पर समाज में शिक्षा का स्तर और भी बेहतर होगा क्योंकि मां बच्चे की प्रथम गुरु होती है। उक्त बातें तेज प्रताप स्मारक बालिका इन्टर कालेज महारामपुर में मुख्य अतिथि राहुलदत्त यशवर्धन ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में कही। (Ambedkar Nagar) मालूम हो विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता योगेन्द्र नाथ तिवारी रहे जबकि संचालन आलापुर विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने किया मुख्य अतिथि राहुलदत्त यशवर्धन एवं विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर यादव रहे।

Ambedkar Nagar

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वार्षिकोत्सव समारोह में एलकेजी के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। (Ambedkar Nagar) विद्यालय के प्रबंधक पूर्व प्रमुख धर्मराज यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय की छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मेंअंशिका, रिद्धि, सिद्धि, देविका वर्मा ने नृत्य प्रस्तुत नाटक प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आलापुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक की तरफ से विद्यालय को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव मदद किया जाएगा। (Ambedkar Nagar) कार्यक्रम में सपा नेता योगेन्द्रनाथ तिवारी, रामनगर पूर्व प्रमुख बलिराम गौतम, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी यादव, सुनीता सोनकर, ओंकारनाथ मिश्र,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी, पूर्व प्रमुख हीरालाल यादव, जिला पंचायत सदस्य अशोक कन्नौजिया, प्रदुम्न यादव बब्लू, भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, राजबहादुर यादव, घनश्याम यादव, माया प्रसाद गौतम, वीरेन्द्र तिवारी,आदि के साथ सैकड़ों लोग तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता यादव ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- राज कुमार मौर्य

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *