News
Delhi Water Crisis: सुनीता केजरीवाल के साथ जाएंगी राजघाट, आप मंत्री आतिशी आज से करेंगी ‘पानी सत्याग्रह’,
Published
7 महीना agoon
By
News DeskDelhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से जल संकट गहराता जा रहा है। इसको लेकर राजनीति भी लगातार हो रही है। दिल्ली सरकार केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रही है और केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बता रही है। इसी वार पलटवार के बीच आज से दिल्ली की जल मंत्री व आप नेता आतिशी जंगपुरा के भोगल में अपना अनशन सत्याग्रह शुरू करने वाली हैं। सत्याग्रह शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगी, जहां महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे अनशन स्थल पर पहुंचेंगी, जहां वह जनता को संबोधित करेंगी।
पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी
आप नेता व मंत्री आतिशी ने 19 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर विनम्र निवेदन किया है कि वो दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं, चाहे हरियाणा से पानी दिलवाएं या कहीं और से लेकिन किसी भी तरह से पानी दिलवाएं। अगर 21 जून तक दिल्ली को अपने हक का 100 एमजीडी पानी नहीं मिला तो मुझे पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा। मैं 21 जून से जबतक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता तबतक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी।”
हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत पर लगाई रोक
वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर रोक लगा दी है। मामले की सुनावई तक केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाई गई है। आज ईडी ने हाईकोर्ट में सीएम केजरीवाल की जमानत वाले फैसले को चुनौती दी थी। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम राउज एवेन्यू कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी।
You may like
Delhi Election 2025: बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली में…’
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Pingback: Sitapur News : सीतापुर में एटीएम लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, तीनों आरोपी गिरफ्तार, एक को लगी गोली - India 24x7 Live TV |