News
Manoj Kumar Death News: मनोज कुमार’ का निधन केवल एक अभिनेता का नहीं, बल्कि एक विचार और युग का अंत, एक अपूर्णनीय क्षति

Published
20 घंटे agoon
By
News Desk
Manoj Kumar Death News: भारतीय सिनेमा के गौरव, अभिनेता-निर्देशक-लेखक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। देशभक्ति की भावना को परदे पर जीवंत करने वाले महान कलाकार ‘भारत कुमार’ (Bharat Kumar) का निधन केवल एक अभिनेता का नहीं, बल्कि एक विचार और युग का अंत है। प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी (Harikrishan Giri Goswami) था। उनका निधन 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ। मृत्यु का मुख्य कारण हृदय संबंधी जटिलताएं थीं, जबकि दूसरा कारण यकृत सिरोसिस बताया गया है। (Manoj Kumar Death News) आइए उनके जीवन के कुछ रोचक पहलुओं, फिल्मों, गीतों और उपलब्धियों पर नजर डालते हैं.

मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को अब पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ। विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया। (Manoj Kumar Death News) फिल्मों के प्रति आकर्षण इतना था कि दिलीप कुमार से प्रेरित होकर उन्होंने अपना नाम ‘मनोज कुमार’ रखा।
उनकी पहली फिल्म थी ‘फैशन’ (1957), लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘हरियाली और रास्ता’ (1962) और ‘वो कौन थी?’ (1964) जैसी रोमांटिक और रहस्यमयी फिल्मों से।

Manoj Kumar Death News: देशभक्ति की परिभाषा: ‘भारत कुमार’ का जन्म
मनोज कुमार को असली प्रसिद्धि मिली 1965 की फिल्म ‘शहीद’ से, जिसमें उन्होंने भगत सिंह की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1970), ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ (1974) और ‘क्रांति’ (1981) जैसी फिल्में बनाईं। ‘उपकार’ की प्रेरणा उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे ‘जय जवान, जय किसान’ से मिली थी।
फिल्मी जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से
मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के लंबे फिल्मी जीवन से जुड़े कई ऐसे रोचक किस्से हैं जो बेहद लोकप्रिय हैं। जो कि इस प्रकार हैं –

- ‘उपकार’ की कहानी के पीछे लाल बहादुर शास्त्री:
प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने मनोज कुमार से कहा था – “जय जवान, जय किसान” पर एक फिल्म बनाइए। मनोज कुमार ने इसे अपना मिशन बना लिया और ‘उपकार’ बनाई, जो इतिहास बन गई।
- पाकिस्तान में भी लोकप्रियता:
उनकी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ को पाकिस्तान में इतना पसंद किया गया कि वहां के सिनेमाघरों में महीनों चली। - राज कपूर ने दी थी ‘क्रांति’ की सलाह:
जब मनोज कुमार फिल्म ‘क्रांति’ पर काम कर रहे थे, राज कपूर ने सलाह दी कि इसे मल्टी-स्टारर बनाओ। नतीजा: दिलीप कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गजों के साथ क्रांति भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्म बन गई। - मूक संवाद का जादू:
‘शोर’ फिल्म में बेटे की मौत के बाद का दृश्य पूरी तरह मूक है, लेकिन मनोज कुमार की आंखों की अभिव्यक्ति ने दर्शकों को रुला दिया।
कितनी फिल्मों में काम किया
मनोज कुमार ने लगभग 55 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें से 20 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रहीं। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन और लेखन भी किया.
पुरस्कार और सम्मान
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – ‘उपकार’ के लिए
फिल्मफेयर पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, निर्देशक, संवाद
पद्म श्री – 1992
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार – 2016 (भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – 1999 जैसे कई सम्मान और पुरस्कार इन्हें अपनी बेहतरीन उपलब्धियों और सिनेमा जगत में योगदान के चलते हासिल हुए।
एक युग का अंत
मनोज कुमार केवल अभिनेता नहीं थे – वह एक विचारधारा, एक आंदोलन, और भारत की आत्मा के दूत थे। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि देशभक्ति, समानता और आत्मसम्मान के बीज भी बोए।
उनका जाना अपूरणीय क्षति है, पर उनके गीत, संवाद और फिल्में उन्हें अमर बनाए रखेंगी।
You may like
West Bengal: ‘ममता बनर्जी इस्तीफा दें, वे जेल जाएंगी’, शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर भाजपा का सीएम पर हमला
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में CM और LG के बीच बढ़ा टकराव, अफसरों के तबादले पर उमर अब्दुल्ला खफा
Gorakhpur News: CM योगी नवरात्र में गोरखपुर को दो दिन में 3000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, डिस्टलरी का भी करेंगे शुभारंभ
Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर क्यों निश्चिंत दिख रही मोदी सरकार, क्या है लोकसभा और राज्यसभा का नंबर गेम
If Fan Enters Cricket Ground: क्रिकेट फैंस को इतना महंगा पड़ता है ग्राउंड में घुसकर प्लेयर के पैर छूना, ये मिलती है सजा
Liquor Shops Closed: दिल्ली में अब शराब संकट! अप्रैल से जून तक इतने दिन बंद रहेंगी दुकाने, यूपी भी मुश्किल