News
Olympics 2024 Hockey: ढोल-नगाड़े और डांस, भारतीय हॉकी टीम वतन लौटी, एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत
Published
5 महीना agoon
By
News DeskOlympics 2024 Hockey: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मंगलवार की सुबह दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। फैंस ने ढोल-नगाड़े बजाकर और डांस करके भारतीय खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया। भारतीय खिलाड़ियों का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पीआर श्रीजेश और अमित रोहिदास की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे।
बता दें कि भारत ने स्पेन को 3-2 से मात देकर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हॉकी से संन्यास लिया। (Olympics 2024 Hockey) अपने आखिरी मैच में भी पीआर श्रीजेश ने कमाल का प्रदर्शन किया और स्पेनिश खिलाड़ियों के कई प्रयास विफल किए। इसके बाद मनु भाकर और पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का ध्वजवाहक घोषित किया गया।
Olympics 2024 Hockey: पूरे देश से मिला प्यार
भारतीय टीम के खिलाड़ी सुमित वाल्मिकी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ”शानदार लग रहा है। पूरा भारत हमें प्यार भेज रहा है। आप देशभर में माहौल देख सकते हैं। हमें ज्यादा प्यार करें, हम और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
श्रीजेश के बारे में बात करते हुए सुमित ने कहा, ”श्रीजेश ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। (Olympics 2024 Hockey) हम ब्रॉन्ज मेडल उन्हीं के कारण जीते।”
याद दिला दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें जर्मनी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी और 1980 के बाद गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। (Olympics 2024 Hockey) मगर भारतीय टीम ने अपने हौसले नहीं गंवाए और ब्रॉन्ज मेडल जीता। जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा था कि उन्हें गोल्ड मेडल जीतने का भरोसा था, लेकिन जर्मनी ने अच्छा खेल दिखाकर उनकी टीम को रेस से बाहर कर दिया।
पीआर श्रीजेश को समर्पित जीत
वहीं, भारतीय टीम के स्टार मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा कि हम ब्रॉन्ज मेडल गोलकीपर पीआर श्रीजेश को समर्पित करते हैं क्योंकि यह उनका आखिरी मैच था और उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। (Olympics 2024 Hockey) मनप्रीत सिंह ने भी स्वीकार किया था कि भारतीय टीम ओलंपिक्स 2024 में फाइनल खेलना चाहती थी, लेकिन वह ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भी खुश हैं।
52 साल बाद दोहराया इतिहास
बता दें कि भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 52 साल बाद हॉकी में भारत ने ओलंपिक्स में लगातार दो मेडल जीते। इससे पहले मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय टीम ने देश में एक बार फिर हॉकी का स्तर बढ़ाया है और वो उम्मीद करते हैं कि देश की जनता इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्यार करेगी व समर्थन देगी।