News
Emraan Hashmi: अंधविश्वास के फेर में फंस चुके थे, 8 और 13 नंबर को लेकर बरतते थे खास सावधानी

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक समय पर बहुत अंधविश्वासी थे। उन्हें लगता था कि 8 और 13 नंबर उनके लिए अशुभ हैं। वह इन नंबरों से इतना डरते थे कि होटल में रहते समय 8 या 13 नंबर वाले कमरे में कभी नहीं रुकते थे।
Agra – ANTF ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, ट्रक में लदे कॉपी के कार्टून में छुपाकर लाते थे गांजा…#india24x7livetv pic.twitter.com/RiTAdXlWa5
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) February 29, 2024
इमरान ने खुद इस बात का खुलासा किया है। Emraan Hashmi: इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैं एक समय पर बहुत अंधविश्वासी हो गया था। मुझे लगता था कि 8 और 13 नंबर मेरे लिए अशुभ हैं।
Emraan Hashmi: इमरान का अंधविश्वास
जब भी मैं शूटिंग के लिए बाहर जाता था, तो अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को पहले ही बता देता था कि मेरे लिए होटल में ऐसे कमरे न बुक किए जाएँ, जिनके नंबर 8 या 13 हों।

अगर नंबर जुड़ने पर 8 या 13 बनता था, तो मैं उनसे दूर रहता था।” इमरान ने आगे बताया कि उन्हें यह अंधविश्वास उनकी मां से लगा था। उनकी मां भी इन नंबरों को लेकर अंधविश्वासी थीं।
Emraan Hashmi: कैसे खत्म हुआ अंधविश्वास ?
इमरान ने कहा, “मेरी मां बहुत डरी हुई थी मेरे लिए। लेकिन फिर उन्हें लगा कि ठीक है, एक बार ट्राय करने देना चाहिए। मेरी पहली फिल्म सपोर्टिंग रोल में थी। वह फिल्म सफल रही।
धीरे-धीरे मेरा अंधविश्वास कम हुआ और अब मैं इन नंबरों से नहीं डरता।” इमरान हाशमी एक सफल अभिनेता हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्ड इमेज के लिए जाने जाते हैं।
Pingback: Importance Of Saat Phere: शादी में इसलिए लिए जाते हैं सात फेरे, जानिए इनका अर्थ और महत्व - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़ब