News
NEET UG 2024 : नहीं लगेगी Counselling पर रोक, NTA को 2 सप्ताह में जवाब दाखिले करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Published
7 महीना agoon
By
News DeskNEET UG 2024 : प्रवेश परीक्षा को रद्द करने और फिर से आयोजन की मांग कर रहे उम्मीदवारों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। सम्बन्धित याचिका पर आज, 13 जून को हुई सुनवाई के दौरान खण्डपीठ ने काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से एक बार फिर इनकार कर दिया। साथ ही, शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को अपना जवाब 2 सप्ताह के भीतर दाखिल करने के आदेश दिए हैं। इसके अतिरिक्त खण्डपीठ ने सभी सम्बन्धित मामलों की अब एक साथ 8 जुलाई को सुनवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 4 जून को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 को रद्द करके फिर से आयोजन किए जाने की मांग वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में आज यानी बृहस्पतिवार, 13 जून को फिर सुनवाई होनी थी। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यामूर्ति संदीप मेहता की ग्रीष्मकालीन विशेष खण्डपीठ (Vacation Bench) द्वारा इस याचिका आज सुबह 10.30 बजे से सुनवाई होनी थी।
NEET UG 2024 : Counselling पर भी रोक लगाने की मांग
NEET UG 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक की सामने आई घटना और नतीजे जारी होने के बाद पाई गई कथित कई अनियमितताओं के मद्देनजर याचिकाकर्ताओं ने इस याचिका के माध्यम से उच्चतम न्यायालय से NTA को परीक्षा करने और फिर से आयोजन का आदेश देने की गुहार लगाई गई है।
इसके अतिरिक्त इस याचिका में NEET UG 2024 में सफल घोषित 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों के दाखिले के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग पर भी रोक लगाने की भी मांग की गई है।
NEET UG 2024 : 11 जून को भी हुई थी सुनवाई
इससे पहले इसी सप्ताह के दौरान मंगलवार, 11 जून को उच्चतम न्यायालय में हुई एक अन्य याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने NTA को पेपर लीक के आरोपों को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया देने के आदेश दिया था।
हालांकि, मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एहसानुद्दीन अमानुल्लाह की वेकेशन बेंच ने NEET UG Counselling 2024 पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। परीक्षा रद्द करने और फिर से आयोजन की ही मांग वाली इस याचिका पर अब 8 जुलाई 2024 को अगली सुनवाई होनी है।
You may like
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Pingback: NEET Controversy: क्या रद्द होगी NEET परीक्षा? फिजिक्स वाला समेत इन तीन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Pingback: UCC का वादा पूरा करना भाजपा के लिए आसान नहीं, जदयू पुराने रुख पर कायम, कहा-पहले आम सहमति बनाना जरूरी - In