Connect with us

News

Sonbhadra News:बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लटकता बिजली का तार बना हादसे की वजह

Published

on

Sonbhadra News:बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लटकता बिजली का तार बना हादसे की वजह

Sonbhadra News: सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा-बिजौरा गांव में शनिवार को सड़क किनारे लटकता बिजली का तार बड़े हादसे का कारण बन गया। तार से टच होने के कारण प्रवाहित हुए करंट के चलते जहां ट्रक में आग लग गई। वहीं ट्रक सवार खलासी कि जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोपहर एक बजे के करीब एक ट्रक को चालक बालू साइट की तरफ मोड़ना चाहा, तभी नीचे लटक रहा बिजली का तार ट्रक से टच कर गया। करंट प्रवाहित होने के कारण ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक धू-धू कर जलने लगी। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक पर सवार खलासी धर्मेंद्र निवासी सिकरी, राजपुर थाना शाहगंज भी करंट की चपेट में आ गया।

तत्काल इसकी जानकारी बिजली विभाग के लोगों को दी गई। विद्युत प्रवाह बंद होने के बाद खलासी को केबिन से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उम्मीद बस आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए उसे चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

आग लगने की घटना के चलते, मौके पर ट्रकों की लंबी कतार होने के कारण देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। आग लगने वाली जगह पर खड़ी दूसरी ट्रकों को सुरक्षित जगह पर हटाकर, आग को नियंत्रित करने की कोशिश की गई लेकिन तब तक ट्रक का दो-तिहाई हिस्सा जलकर नष्ट हो चुका था। चोपन से पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग को काबू किया।

Sonbhadra News: मौके पर आक्रोश की भी स्थिति देखने को मिली

लटकते तार की वजह से हादसा होने के कारण चालकों और वाहन संचालकों की तरफ से मौके पर आक्रोश की भी स्थिति देखने को मिली। पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारू द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति रूकवाई। फायर ब्रिगेड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। बिजली विभाग के लोगों से आवागमन वाले इलाकों में लटकते तारों को दुरुस्त करने और बिजली खंभों को चेक करने के लिए भी कहा गया है।

इस हादसे के बाद बिजली विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर लटक रहे तार को पहले ही सही कर दिया गया होता तो यह हादसा न हो पता।

क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारू द्विवेदी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। यदि बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Sonbhadra में बालू लोडिंग के दौरान दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में कई हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। बालू लोडिंग के दौरान ट्रकों की बड़ी आवाजाही होती है। ऐसे में सड़क किनारे लगे बिजली के तारों और खंभों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Journalist Dr. Sunil Kumar Verma: दुबई सरकार द्वारा डॉ. सुनील वर्मा "सोनू" को अवार्ड देकर किया जाएगा सम्मानित - भारत

  2. Pingback: Same Sex Marriage: जालंधर की दो लड़कियों ने खरड़ के गुरुद्वारे में रचाया विवाह, सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंच

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *