News
DeepFake Video: रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले में हुई 4 संदिग्धों की पहचान, मुख्य आरोपी अब भी फरार
Published
10 महीना agoon
By
News DeskDeepFake Video: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों तक पहुंच गई है। इन आरोपियों ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों में से तीन युवक बिहार के हैं और एक दिल्ली का रहने वाला है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो पिछले महीने सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में रश्मिका एक लिफ्ट में एक अजनबी पुरुष के साथ दिखाई दे रही थीं। DeepFake Video: वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह इस वीडियो से बहुत परेशान हैं।
DeepFake Video: मामले में हुई 4 संदिग्धों की पहचान
इस मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ (इंटरनेट फॉरेंसिक्स एंड साइबर क्राइम) यूनिट ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, तकनीकी विश्लेषण के दौरान उन्होंने चार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई। आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच के बाद पुलिस ने उन्हें आरोपी मान लिया है।
मुख्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस वीडियो को बनाने और अपलोड करने के लिए एक ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया था। DeepFake Video: उन्होंने इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था।
पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
You may like
Singham Again Trailer: बेबी गर्ल के आने के बाद पहली बार फिल्म के ट्रेलर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
Govinda: आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो जाएंगे गोविंदा, एक-दो दिन में मिल सकती है छुट्टी, पत्नी सुनीता का खुलासा
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में योगदान के लिए सम्मान
Ranveer Singh: बेटी के जन्म के बाद ऐसा हो गया है न्यू डैडी रणवीर सिंह का हाल, फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
Swiggy IPO: स्विगी का शेयर खरीदने के लिए हस्तियों की कतार, राहुल द्रविड़ से अमिताभ बच्चन तक कर चुके निवेश
Chunky Pandey Journey: स्ट्रगल के दिनों में प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ता था डांस, कॉमेडी से जीता एक्टर ने दिल, 2 साल रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म